Breaking News

स्वास्थ्य परीक्षण के लिये जेल से जिला अस्पताल लाया गया कैदी सुलभ शौचालय से फरार, मचा हड़कंप



मधुसूदन सिंह 

बलिया।। पिछले 23 अगस्त को सिकंदरपुर पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया परवेज drउर्फ़ बौना पुत्र गोरख हजाम निवासी चकखान सिकंदरपुर शुक्रवार को लगभग 1 बजे दिन में जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य जांच के लिये लाये जाने पर सुलभ शौचालय से फरार हो गया है। कैदी के फरार हो जाने से हड़कंप मच गया है। मामला थाना कोतवाली क्षेत्र के जिला चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर स्थित सुलभ शौचालय का है। बता दे कि यह शौचालय की छत के रास्ते फरार हो गया और अस्पताल लाने वाले सिपाही दरवाजे पर पहरेदरी करते रहे। बहुत देर होने पर ज़ब सिपाहियों ने देखा तो बौना फरार हो चूका है। कैदी के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर खोजबीन शुरू करा दिये है। बताया जा रहा है कि यह हीरोइन बाज है। साथ ही यह दिव्यांग होने के वावजूद तीन मंजिल तक चढ़ जाता है, बस उतर नही पाने के कारण पकड़ में आ जाता है और बड़ी मार खा जाता है।








बता दे कि कि दिनांक 23.08.2023 को थाना सिकन्दरपुर उ0नि0  रविन्द्र कुमार पटेल की टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर पुरानी टंकी के पास कठौड़ा मोड़ पर से परवेज उर्फ बौना निवासी ग्राम चकखान थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया जिसकी जामा तलाशी मे 01 किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ । उक्त के सम्बन्ध में थाना सिकन्दरपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभि0 का चालान आज दिनांक 23.08.2023 को मा0 न्यायालय बलिया भेजा गया था, जहां से न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया था ।





   पंजीकृत अभियोग

1. मु0अ0सं0 271/23 धारा 820 NDPS Act थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया । 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता

1. परवेज उर्फ बौना निवासी ग्राम चकखान थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया

अपडेट

मिली सूचना के अनुसार लगभग 6 घंटे तक चोर पुलिस के खेल के बाद बौना को पुलिस ने गिरफ्तार कर फिर से जेल भेज दिया है।