Breaking News

प्रभारी प्रधानाध्यापिका को सहायक अध्यापक से खतरा, डीएम एसपी बीएसए से लगाई जानमाल की सुरक्षा की गुहार



बलिया।। विकास खण्ड रेवती अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय गायघाट की प्रभारी प्रधानाध्यापक विधवा रीता गुप्ता ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी से अपने तथा परिजनों के जान-माल की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने अपने ही विद्यालय में कार्यरत सहायक शिक्षक संतोष सिंह पर 12सितम्बर को प्रातः विद्यालय परिसर में उनके साथ अभद्रता करने तथा गला दबा कर हत्या प्रयास करने के बाद अध्यापन कार्य के लिए अपने विद्यालय पर जाने के दौरान किसी घटना दुर्घटना से महिला प्रभारी प्रधानाध्यापक भयभीत हो गयी है।





उन्होंने बताया कि एक विधवा व साधारण परिवार की महिला है जिनकी दिनचर्या  अपनी डयूटी करने व घर गृहस्थी देखने के अलावा किसी अन्य दन्द फन्द से बचना ही है। उन्होंने घटना की जांच कराकर  संतोष सिंह के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए मेरे जानमाल के हिफाजत की जिला प्रशासन से गुहार लगाई है।