कही भ्रष्टाचार पर वार, तो नही बना सीएमओ बलिया के स्थानांतरण का कारण? चर्चाओं का बाजार गर्म
मधुसूदन सिंह
बलिया।। पिछले दिनों से सीएमओ बलिया डॉ जयंत कुमार लगातार भ्रष्टाचार की मिल रही शिकायतों पर सख्त रुख अपनाये हुए थे, जो ऐसे कृत्य में लिप्त चाहे अधिकारी कर्मचारी हो या सफेदपोश किसी को भी अच्छा नही लग रहा था। यही कारण है कि राजनीति में उच्ची पैठ रखने वाली दो दो लाबिया एक साथ पिछले कई माह से डॉ जयंत कुमार को बलिया के सीएमओ पद से हटाने के प्रयास में लगी हुई थी।
पिछले दिनों एएनएम ट्रेनिंग सेंटर प्रकरण और दुबहड़ सीएचसी प्रकरण में जिस तरह से जांच की गति को डॉ जयंत कुमार ने बढ़वा ही नही एएनएम ट्रेनिंग सेंटर प्रकरण में कार्यवाही कर दी और अब दुबहड़ प्रकरण में कार्यवाही करने ही वाले थे कि तबादला हो गया। सूत्रों की माने तो एक लॉबी निकलने वाले टेंडर्स पर अपना आधिपत्य चाहती थी, जो नही हो पा रहा था।
अब देखना है कि नवागत सीएमओ इन दोनों लॉबियों के दबाव में काम करते है, या डॉ जयंत कुमार के भ्रष्टाचार पर प्रहार की नीति को आगे बढ़ाते है।