मद्धेशिया वैश्य समाज के कुल गुरू गणिनाथ का जन्मोत्सव व पूजनोत्सव सम्पन्न
ललन बागी
रसड़ा (बलिया)।। मद्धेशिया वैश्य समाज के कुल गुरू बाबा गणिनाथ का जन्मोत्सव व पूजनोत्सव के अवसर पर शनिवार को परंपरा के अनुसार रसड़ा नगर में गांजे-बाजे के साथ भव्य शोभ यात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में स्वजातीय बंधुआें ने भाग लिया। झंडा-पताका के साथ निकली बाबा गणिनाथ की शोभा यात्रा में अनेक मनोहारी झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं। नगर के पुरानी संघत के संत गणिनाथ मंदिर से प्रारंपरिक ध्वाजारोहण के पश्चात वैदिक मंत्रोचारण के बीच पूजन-अर्चन कर नगर में शोभा यात्रा निकाली गई।
इस जन्मोत्सव-पूजनोत्सव कार्यक्रम में एक तरफ जहां पूर्व प्रवक्ता भुवाल गुप्ता, दिलीप कुमार मद्धेशिया, राजेश गुप्ता, सपना गुप्ता, कौशल कुमार गुप्ता, आनंद प्रकाश, विकास मद्धेशिया, संतोष आर्य, रामाबाबू पुनित, बृजेश, गोपालजी गुप्ता, गोविंद गुप्ता, मनीष, दीपक फूनू गुप्त विशिष्ट जनों ने इस भव्य शोभा यात्रा का नेतृत्व किया। इस मौके पर हजारों मद्धेशिया वैश्य समाज के महिला एवं पुरूषों ने बढ़-चढ़ कर अपना उपस्थित रहे। शोभा यात्रा पुरानी संघत पूजन स्थल से निकलकर ब्रम्हस्थान, सदर बाजार, मुंसफी तिराहा, हास्पीटल रोड भगत सिंह तिराहा बस स्टाप स्टेशन प्यारेलाल चौराहा स्टेशन रोड होते हुए श्री गणिनाथ मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हो गई।