सगा भाई ही निकला बहन का हत्यारा, फोन पर बातचीत मना करने पर भी जारी रखना बना हत्या का कारण
चितबड़ागांव बलिया।। पुलिस अधीक्षक एस0 आनन्द के आदेश के अनुपालन मे अपराध नियत्रंण व संदिग्ध व वांछित अपराधियो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक चितबड़ागांव राम सजन नागर के नेतृत्व में थाना चितबड़ागांव पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे अथक प्रयास से थानाक्षेत्र चितबड़ागांव में एक युवती की घर के आंगन में गोलीमार कर हत्या की घटना का सफल अनावरण कर संबंधित अभियुक्त अनितेश यादव पुत्र हरेन्द्र निवासी रामपुरचिट थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया उम्र 22 वर्ष को रामपुरचिट मोड़ के पास से समय करीब 11.40 बजे गिरफ्तार किया गया । हत्या करने वाला अभियुक्त मृतका का सगा भाई है । अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल तमंचा व खोका कारतूस बरामद किया गया, जिसे वह खेत में ले जाकर छुपा दिया था ।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह अपनी बहन को फोन पर बात करने से बार बार मना करता था लेकिन वह नही मानी इसी लिए वह घटना वाली रात पुनः उसे समझाने गया लेकिन फिर वह नही मान रही थी, जिससे गुस्से में आकर गोली चला दी, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी । अभियुक्त ने सुना कि हत्या में फांसी की सजा होती है जिसके डर से ये बात किसी को नही बतायी तथा वह अब बिहार भागने की फिराक में था । जिसकी गिरफ्तारी चितबड़ागांव पुलिस टीम द्वारा की गयी । अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है ।
अनावरित अभियोग
1. मु0अ0सं0-143/23 धारा 302/452 भादवि बढ़ोत्तरी धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चितबडागांव, बलिया