Breaking News

आयुष्मान भवः अभियान : जागरूक हों तो शरीर को निरोगी रखने में मिलेगी मदद: जिलाधिकारी




कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेसवार्ता कर अभियान की रूपरेखा की दी जानकारी

बलिया।। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूक करने व उन्हें स्वास्थ्य विभाग की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से आयुष्मान भवः अभियान चलाया जाएगा। इसका उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मूू 13 सितम्बर को कर चुकी हैं। इस अभियान के पांच प्रमुख घटक सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा तथा आयुष्मान ग्राम पंचायत/आयुष्मान नगरीय वार्ड है।


शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेसवार्ता कर जिलाधिकारी ने अभियान की विस्तृत जानकारी दी। कहा कि इसके सफल क्रियान्वयन के प्रति जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। जनपदवासी इस अभियान का लाभ लें। इससे निश्चित रूप से अपने शरीर को निरोगी रखने में मदद मिलेगी। अभियान की शुरूआत में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन होगा। इसके तहत स्वच्छत भारत मिशन, रक्तदान महादान तथा अंगदान शपथ पर आधारित कार्यक्रम होंगे। समुदाय स्तर की संस्थाओं जैसे रोगी कल्याण समिति, जन आरोग्य समिति, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति, महिला आरोग्य समिति आदि के माध्यम से स्वच्छता गतिविधियां आयोजित होगी। कैम्प लगातार विभिन्न जगहों पर रक्तदान कार्यक्रम होगा। इसकेे अलावा जिला मुख्यालय, चिकित्सा इकाईयों, ग्राम सभा, स्कूल-कालेज, आफिस आदि में अंगदान महादान की शपथ दिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सीएमओ की ओर से स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। आयुष्मान आपके द्वार 3.0 के तहत शत प्रतिशत पात्र व्यक्ति का अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्यवाही होगी। इसके लिए कार्ययोजना तैयार की जा चुकी है। 





     आयुष मेला में रहेंगे चिकित्सकीय विशेषज्ञ


जिलाधिकारी ने बताया कि अभियान के तीसरे घटक, यानि आयुष्मान मेला के तहत 16 सितम्बर से प्रत्येक शनिवार को जिले के 285 उपकेंद्र स्तरीय हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर तथा सभी 17 सीएचसी पर आयुष मेला का आयोजन होगा, जिसमें कार्ययोजना के अनुसार विशेषज्ञ डाक्टर भी सेवा देने के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसमें पहले हप्ते में गैर संचारी रोग, दूसरे हप्ते में टीबी, कुष्ठ व अन्य संचारी रोग, तीसरे हप्ते में मातृ एवं बाल स्वास्थ्य तथा पोषण तथा चौथे हप्ते में सिकल सेल तथा नेत्र देखभाल से सम्बन्धित स्क्रीनिंग व जांच की सुविधा दी जाएगी।



    हर ग्राम पंचायत में होगी आयुष्मान सभा


विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं व सेवाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए सभी ग्राम पंचायतों में 02 अक्टूबर को ग्राम स्वच्छता समिति एवं पोषण समितियों द्वारा आयुष्मान सभा का आयोजन होगा। इसमें बेहतर स्वास्थ्य के लिए बरती जाने वाली सावधानियों को बताया जाएगा। अंतिम घटक आयुष्मान ग्राम के तहत, उन ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने निर्धारित छह मानकों पर शत प्रतिशत उपलब्धि पा लेंगे। इस दौरान सीएमओ डॉ जयंत कुमार, डीपीएम डॉ आरबी यादव, डॉ आनंद आदि थे।