Breaking News

दरोगा जी के इश्क को ग्रामीणों ने धो कर उतारा, युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गये दरोगा जी



आगरा।।  युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में मिले दरोगा को ग्रामीणों ने बांधकर बुरी तरह पिटाई करने की वीडियो वायरल हुई है।युवती के घर में घुसे दरोगा को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों पकड़ा। दरोगा संदीप को ग्रामीणों ने जमकर पीटा, जिले के बरहन थाना क्षेत्र का मामला है। ग्रामीणों की धुलाई के बाद दरोगा जी का युवती के घर में जबरिया घूस कर इश्क फरमाने का भूत जरूर उतर गया होगा।



बता दे कि थाना बरहन क्षेत्रांतर्गत एक उपनिरीक्षक को युवती के साथ पकड़े जाने के प्रकरण में उ0नि0 को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है एवं पीड़िता की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर, आरोपी उ0नि0 को जेल भेजा जा रहा है।