Breaking News

दशवी की साइकिल सवार छात्रा को ट्रक ने रौदा, हुई दर्दनाक मौत





संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा, बलिया। गुरूवार की सुबह नगरा क्षेत्र के लिए दुखद रहा। नगरा कस्बे से कोचिंग पढकर सायकिल से घर जा रही दसवीं की छात्रा नगरा गड़वार मार्ग पर शहीद गेट के समीप सामने से आ रहे ट्रक के चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सुचना मिलते ही नगरा पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर परिजनों के आने से पहले ही पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया। उधर घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों की पुलिस से नोक झोंक भी हुई। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।





            थाना क्षेत्र के रेकुआ निवासी परमानंद यादव की दो बेटियां शिल्पी व पिंकी नगरा कस्बे में कोचिंग पढ़ने के लिए जाती है। प्रतिदिन की तरह गुरूवार को भी सुबह दोनों बहने सायकिल से कोचिंग पढ़कर घर जा रही थी। साइकिल 16 वर्षीय पिंकी चला रही थी और शिल्पी पीछे बैठी थी। दोनों छात्राएं शहीद गेट के समीप ही पहुंची थीं कि वहां पर सड़क किनारे एक ट्रक खडा था। जिससे पिंकी सामने से आ रहे ट्रक को देख नही पाई और खड़े ट्रक के दाहिने से गुजरने लगी,तब तक साइकिल असंतुलित हो गई और वह सड़क पर गिरकर ट्रक के पिछले चक्के के चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शिल्पी साइकिल असंतूलित होते ही कूद गई, जिससे वह बाल बाल बच गई। दुर्घटना की ख़बर ग्रामीणों ने पुलिस व छात्रा के परिजनों को दी। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष नगरा अतुल कुमार मिश्र मय फोर्स मौके पर पहुंच गए और मृतका के परिजनों के पहुंचने से पहले ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया। उधर दुर्घटना होते ही चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। परिजन जब मौके पर पहुंचे तो शव को न देख उनकी पुलिस से नोक झोंक शुरु हो गई। परिजन पुलिस पर जानबूझकर शव न मिलने का आरोप लगा रहे थे।