नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रेल यात्रियों को स्काउट्स ने किया स्वच्छता के प्रति जागरूक
बलिया।। रेलवे स्टेशन पर मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सोमवार को रेलवे स्टेशन पर भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश के जिला संस्था बलिया के स्काउट्स द्वारा नुक्कड़ नाटक किया गया तथा उसके माध्यम से यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। यात्रियों को ट्रेन में तथा रेलवे परिसर में गंदगी न फैलाने एवं डस्टबिन का उपयोग करने के लिए भी जागृत किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से यात्रियों एवं रेल कर्मचारियों को डस्टबिन के प्रकार एवं उसके उपयोग के बारे में बताया गया।
स्वच्छ स्टेशन की थीम पर रेलवे स्टेशन पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया ।इस दौरान हेल्थ इंस्पेक्टर राहुल गौतम ,स्टेशन अधीक्षक सुनील सिंह, जिला संगठन आयुक्त स्काउट सौरभ कुमार पाण्डेय, जिला सचिव राजेश कुमार सिंह, जिला स्काउट मास्टर अरविंद कुमार सिंह आदि पदाधिकारी शामिल रहे। कार्यक्रम में रेल यात्रियों के साथ-साथ रेल कर्मियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।