राजकीय आईटीआई संस्थानों में रिक्त स्थानों के लिये आवेदन आमंत्रित, चौथी सूची के अभ्यर्थी कर सकते है आवेदन
बलिया।। प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बलिया ने बताया कि जनपद बलिया के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2023-24 में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सूची से प्रवेश से रह गयी रिक्त सीटों के सापेक्ष चतुर्थ चरण की रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु जनपद बलिया के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र दिनांक 20.09.2023 तक प्राप्त किये जायेंगे।
इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों का प्रवेश दिनांक 22.09 2023 से 23.09.2023 तक समय: 5.00 बजे तक किया जाना है। प्रवेश के समय ऑनलाइन में प्रविष्ट समस्त मूल प्रमाण-पत्र एवं समस्त की छायाप्रति तथा तीन पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित होगें।