Breaking News

स्वर्णकार समाज का शपथग्रहण हुआ सम्पन्न,नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ






रसड़ा (बलिया)।। स्वर्णकार समाज शिक्षित होकर अपने सामाजिक व राजनीतिक अधिकार के लिए संघर्ष करें तभी समाज का विकास संभव है। नगर के एक मैरेज हाल के सभाकक्ष में रविवार को देर सायं स्वर्णकार समाज द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए हाटा (देवरिया) के भाजपा विधायक मोहन वर्मा ने उक्त उद्गार व्यक्त किया। इसके पूर्व अपने इष्टदेव नरहरि महराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्य का शुभारंभ किया  विधायक ने नव निर्वाचित अध्यक्ष राजेश कुमार सोनी, उपाध्यक्ष सुनील वर्मा व गोविंद सोनी, महामंत्री सुरेंद्र तथा कोषाध्यक्ष संतोष कुमार वर्मा को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलायी।






तत्पश्चात अध्यक्ष ने मंत्री श्यामजी वर्मा, संदीप सोनी, पल्लू सोनी, आय व्यय निरीक्षक चंदन सर्राफ, संगठन मंत्री सुनील वर्मा व सुनील कुमार सोनी, भंडार मंत्री दयानंद वर्मा व मीडिया प्रभारी ब्रजेश कुमार वर्मा तथा सूचना मंत्री डा. रामजी वर्मा व चंदन कुमार सोनी को सभी कार्यकारिणी के सदस्यों को शपथ दिलायी। इसके पपश्चात अध्यक्ष राजेश ककुमार सोनी ने कार्यक्रम केसदस्यता खो शपथ दिलायी। विशिष्ठ अतिथि वशिष्ठ नारायण सोनी डा. प्रभुजी संदीप सोनी चंदन कुमार सोनी अजय सोनी रामजी वर्मा देवेन्द्र कुमार वर्मा श्याम जी वर्मा पल्लू सोनी सर्राफ  डा. रामबाबू, देवेंद्र कुमार दयानंद वर्मा मौजूद रहे। अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन मैन वशिष्ठ नारायण सोनी तथा संचालन चंद्रप्रकाश सोनी ने की।