पद्म पुरस्कार के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित
बलिया।। माननीय मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 सरकार के द्वारा पद्म पुरस्कार के लिए एैसे व्यक्तियों जो ओलम्पिक/अन्तर्राष्ट्रीय आयोजनों में देश का प्रतिनिधित्व किया और पदक जीते तथा राज्य/क्षेत्र/खेलो इण्डिया अभियान में खेलों को बढ़ावा देने वाले, कृषि/बागवानी/गन्ना उत्पादन आदि में उच्च स्तर के प्रदर्शन प्रभाव के साथ महत्वपूर्ण योगदान देने जो दूसरों के लिए प्रेरणादायक हो तथा फसल उत्पादन को प्रभावित किया हो, राज्य/क्षेत्र में उद्देश्य के साथ शिक्षा/पारंपरिक संस्कृत शिक्षा/कौशलीकरण में शामिल हों, समाज में व्यापक प्रभाव के साथ प्रेरित कल्याण/स्वास्थ्य पैरामीटर/स्वदेशी प्रणालियॉ, एमएसएमई/ खादी/कपड़ा/ पारंपरिक शिल्प/कला आदि के माध्यम से युवाओं को लाभकारी रोजगार की ओर आकर्षित करना/बड़े पैमाने पर संभावनाओं का अहसास कराना, जरूरतमंद/ कमजोर व्यक्तियों को सभ्य जीवन जीने में सहायता करना एवं क्षेत्र को बेहतर रहने योग्य या क्षमता का अहसास कराने के लिए कोई और चीज तलासना में निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा में अपना विशेष योगदान देने वाले महानुभावों को पद्म पुरस्कार की उपाधि देकर सम्मानित किया जाना है। जिसके लिए उपरोक्त क्षेत्रों में असाधारण योगदान देने वाले महानुभाव अपना आवेदन पत्र फोटो, विडियो और योगदान का विवरण ई-मेल kgopal.pcs@gmail.com पर 15 सितम्बर 2023 तक अवश्य अपलोड करना होगा।
अतः जनपद बलिया के खिलाड़ियों/महानुभावों/नागरिको से अनुरोध है कि उ0प्र0सरकार द्वारा दिये जाने वाले पुरस्कारो को प्राप्त करने के लिये दिनॉक 15-09-2023 की सांयः तक फोटो, विडियो और योगदान का विवरण ई-मेल kgopal.pcs@gmail.com पर अवश्य अपलोड करते हुए आवेदन पत्र की प्रति अनिवार्य रूप से जिला खेल कार्यालय बलिया में उपलब्ध कराना होगा। इस विषय में विस्तृत जानकारी के लिए जिला खेल कार्यालय, वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया से कार्यालय अवधि में सम्पर्क स्थापित किया जा सकता हैं।
Post Comment