बलिया शोतोकान कराटे एसोसिएशन के अवनीश पाठक राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित
बलिया।।कराटे एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में कैडेट जूनियर का चयन लखनऊ के चौक स्टेडियम में किया गया। इस प्रतियोगिता में बलिया शोतोकान कराटे एसोसिएशन के खिलाड़ी (14 से 15 वर्ष में ) 45 किलो भार वर्ग में वैभव गुप्ता व हनी सोनी को 55 किलो भार वर्ग में ब्रोंज मेडल प्राप्त हुआ। वही शानदार प्रदर्शन करते हुए 65 किलो भार वर्ग में अवनीश पाठक को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ।
अवनीश पाठक ने आगामी 22-23 सितंबर को देहरादून में होने वाली नेशनल कराटे प्रतियोगिता, जो इंडिया ऑर्गनाइजेशन के तत्वाधान में आयोजित हो रही है,में अपना स्थान पक्का किया है । इन खिलाड़ियों के उपलब्धि पर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ कुंवर अरुण सिंह,प्रमोद जी सराफ, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल, अभिषेक सिंघल,अजीत कुमार पांडे एवं एसोसिएशन के सचिव एल बी रावत तथा संयुक्त सचिव कमल यादव,सुमित पाठक,वारिस अली,अर्जुन पांडे कोषाध्यक्ष,छत्रसाल आदि ने इनको हार्दिक बधाई व शुभकामनायें दी है ।