नवागत भाजपा जिला अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत, परिवहन मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, विधायक बांसडीह, पूर्वमंत्री द्वय उपेंद्र तिवारी आनंद शुक्ला रहे साथ साथ
बलिया।। भारतीय जनता पार्टी बलिया के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष व पूर्व विधायक संजय यादव का प्रदेश नेतृत्व द्वारा बलिया की कमान दिए जाने के उपरांत लखनऊ से बलिया प्रथम आगमन पर जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने फूल माला ढोल नगाड़े से भव्य स्वागत किया । श्री यादव के काफिले के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह, पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ,पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला,मौजूद रहे । श्री यादव प्रातः 6:00 बजे लखनऊ से पूर्वांचल एक्सप्रेस द्वारा रसड़ा के प्यारेलाल चौराहे से जनपद में प्रवेश हुए । उनका स्वागत सिद्धगर घाट, प्यारेलाल चौराहा नगरा चौक, मालीपुर, चौकिया मोड़, बेल्थरा रोड ,मालदा, बंसी बाजार, नवरतनपुर ,नगर मोड़ ,सिकंदरपुर ,बहरी खेजरी खरसारा ,पचखोरा ,आसान ,सुखपुरा ,हनुमानगंज आदि स्थान से होते हुए बालेश्वर बाबा मंदिर हनुमानगढ़ी मंदिर तथा भृगु जी के दर्शन पूजन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया । तत्पश्चात वह भाजपा जिला कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया।
जिला कार्यालय पर स्वागत कार्यक्रम के दौरान नव नियुक्त जिला अध्यक्ष कार्यकर्ताओं के अपार स्नेह प्रेम और भव्य स्वागत से अभिभूतवश भावुक नजर आए । कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व में जो विश्वास जताकर मुझे जनपद बलिया का जिला अध्यक्ष का दायित्व दिया है मैं उसको पूरे मनोयोग व लगन के साथ लगकर निभाऊंगा । मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि आप सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं के मान सम्मान की रक्षा के लिए सदैव तैयार रहूंगा । साथ ही आगामी लोकसभा के चुनाव में जनपद की तीनों सीटों को आप सभी के सहयोग से जीत कर आदरणीय मोदी जी के हाथों को मजबूत करते हुए उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे। प्रत्येक परिस्थिति में भाजपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के कम से कदम मिलाकर चलता रहूंगा ।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि पार्टी ने संजय यादव जिलाध्यक्ष बनने से निश्चित रूप से भाजपा बलिया में और मजबूत होगी । मुझे पूर्ण विश्वास है कि श्री यादव अपनी जिम्मेदारियां को मेहनत और लगन के साथ निभाएंगे और कार्यकर्ताओं के मान सम्मान के लिए सदैव तत्पर रहेंगे ।
अल्पसंख्यक राज्य मंत्री मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। संजय यादव जी के जिला अध्यक्ष बनने से निश्चय ही पूरे जनपद के कार्यकर्ताओं में एक खुशी की लहर है। प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष के साथ कंधे से कंधे मिलाकर चलने का काम करेगा और मोदी योगी सरकार को मजबूत करने का काम हम सभी करेंगे।
पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक ऐसे सशक्त व्यक्ति के हाथों में जनपद की कमान सौंपी है जिससे कि निश्चित रूप से बलिया सहित अगल-बगल के जनपदों में एक सकारात्मक माहौल उत्पन्न होगा और भारतीय जनता पार्टी बहुत मजबूत होगी । श्री यादव को पूर्व में भी संगठन में कार्य करने का बहुत बड़ा अनुभव प्राप्त है
पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने कहा कि किसी भी पार्टी का जिलाध्यक्ष उसे पार्टी के लिए जनपद का प्रमुख होता है जो पार्टी के लिए कार्य कर रहे सभी कार्यकर्ताओं को परिवार के मुखिया की तरह पालन पोषण करता है। मुझे पूरा विश्वास है कि आप भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए एक आदर्श स्थापित होंगे ।
विधायक बांसडीह केतकी सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते है और उनका मान सम्मान हम नेताओं का मान सम्मान होता है। इसलिए मेरा जिलाध्यक्ष जी से आग्रह और पूरा विश्वास है कि आप सदैव कार्यकर्ताओं के मान सम्मान की रक्षा हेतु खड़े रहेंगे ।
निवर्तमान जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने कहा कि पिछली बार लोकसभा के चुनाव में भाजपा ने जनपद में दो सीट जीती थी लेकिन कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए मैं यह कह सकता हूं कि नव नियुक्त जिलाध्यक्ष श्री यादव नेतृत्व भाजपा बलिया जनपद के तीनों सीटों को जीतकर एक अलग प्रतिमान स्थापित करेगी ।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, देवेंद्र यादव, विनोद शंकर दुबे, पूर्व विधायक शिव शंकर चौहान,जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह,रामजी सिंह,संजय मिश्रा, संजीव कुमार डम्पू, विजय बहादुर सिंह, उपेंद्र पांडे, मनोरमा गुप्ता, जिला महामंत्री रंजन राय, आलोक शुक्ला, प्रयाग चौहान, जिला मंत्री अरुण सिंह बंटू, संतोष सिंह ,अशोक यादव, नागेंद्र पांडे, कृष्णा पांडेय ,सत्यवीर सिंह, अश्वनी सिंह लिटिल, अर्जुन सिंह चौहान,नीतू पांडे संतोष पांडेय ,करण मौर्य, जावेद कमर खान ,कौशल सिंह, कमलेश सिंह, जुगनू सिंह, राजीव मोहन चौधरी, सुरजीत सिंह,घनश्याम जौहरी, नकुल चौबे , श्वेता राय, प्रमुख रूप से रहे अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष जयप्रकाश साहू एवं संचालन जिला महामंत्री प्रदीप सिंह ने किया।