सुशीला साहू को सुभद्रा कुमारी चौहान सम्मान मिलने पर साहित्यकारों में हर्ष
रायगढ़ (छग)।।शिक्षिका एवं साहित्यकार सुश्री सुशीला साहू को प्रयागराज के साहित्यिक, सांस्कृतिक संस्था गुफ्तगू द्वारा ‘सुभद्रा कुमारी चौहान” सम्मान मिलने पर रायगढ़ जिले एवं आसपास के साहित्यकारों में हर्ष व्याप्त है। साहित्यकार सुशीला साहू के विस्तृत साहित्यिक एवं सामाजिक अनुदान को देखते हुए यह सम्मान मिला है।
गुफ्तगू संस्था की पत्रिका एवं अन्य साहित्यिक पुस्तकों के विमोचन के पश्चात् समारोह के मुख्य अतिथि माननीय न्यायामूर्ति डॉ गौतम चौधरी (इलाहाबाद हाईकोर्ट), कार्यक्रम अध्यक्ष श्री जे एन मिश्र (कुलाधिपति नेहरु बाल भारती यूनिवर्सिटी), विशिष्ट अतिथि डॉ पूनम अग्रवाल, न्यायमूर्ति श्री अशोक कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में रायगढ़ छत्तीसगढ़ की शिक्षिका, साहित्यकार व मुख्यमंत्री सम्मान से सम्मानित सुशीला साहू जी के साथ डॉ. सुनीता शर्मा (न्यूज़ीलैंड), ऋतिका रश्मि (उड़ीसा), अर्चना त्यागी (जोधपुर), डॉ. शबाना रफ़ीक़ (बांदा), डॉ. अमिता दुबे (लखनऊ), शिल्पी भटनागर (हैदराबाद) को भी प्रतीक चिन्ह, प्रमाणपत्र और अंगवस्त्र के साथ ‘सुभद्रा कुमारी चौहान’ सम्मान से नवाजा गया।
प्रयागराज में आयोजित इस भव्य आयोजन में अतिथियों के कर कमलों से सुभद्रा कुमारी चौहान सम्मान के अतिरिक्त अन्य सम्मान भी दिए गये। जिसमें सर्वप्रथम ‘अकबर इलाहाबादी सम्मान’ प्रो. शबनम हमीद (इलाहाबाद यूनिवर्सिटी) को दिया। फिर ‘कैलाश गौतम सम्मान’- धनंजय कुमार (अमेरिका), प्रमोद दुबे (जबलपुर), डॉ. ओम प्रकाश कादयान (हिसार) अनिल मानव (कौशांबी), केदारनाथ सविता (मिर्ज़ापुर) को, ‘कुलदीप नैयर सम्मान’- लईक़ रिज़वी (आलमी सहारा, नोएडा), पी.एन. द्विवेदी (हिन्दुथान समाचार सेवा, लखनऊ), छत्रपति शिवाजी (सहारा समय, प्रयागराज), सुनील शुक्ल (वरिष्ठ पत्रकार), लक्ष्मीकांत पांडेय (वरिष्ठ पत्रकार, प्रतापगढ़) तो ‘डॉ. सुधाकर पांडेय सम्मान’- श्रीमती आशा झा (दुर्ग, छत्तीसगढ़), सीमा मधुरिमा (लखनऊ), अनंतदेव पांडेय (ग़ाज़ीपुर), शेषनाथ राय (ग़ाज़ीपुर), सुहैल खान (ग़ाज़ीपुर) और ‘डॉ. राहत इंदौरी सम्मान’- डॉ. हरि अवधी (लखनऊ), खुरशीद खैराड़ी (जोधपुर), डॉ. आनंद प्रकाश शाक्य (मैनपुरी) और अंत में खेल के लिए ‘मिल्खा सिंह सम्मान’- असद क़ासिम (क्रिकेट), सुजीत कुमार (हाकी), अभिषेक मालवीय (बॉक्सिंग), पवन कुमार शर्मा (टेबिल टेनिस) प्रदान किया गया।
सम्मान प्रदान करने के पश्चात् अल्पाहार के साथ एक शानदार कवि सम्मेलन भी हुआ। साहित्यकार, शिक्षिका सुशीला साहू जी को प्राप्त इस सम्मान हेतु मानव कल्याण एवं सामाजिक विकास संगठन छत्तीसगढ़ एवं शीला बाल साहित्य उद्यान, अन्य साहित्यकार बन्धुओं, शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा एवं जनपद के वरिष्ठ जनों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।