Breaking News

सोमवार को उत्तरप्रदेश की सभी अदालतों में हड़ताल घोषित, हापुड़ लाठीचार्ज पकड़ने लगा तूल



लखनऊ।।उत्तरप्रदेश में वकीलों की हड़ताल घोषित कर दी गई है। कल सोमवार को उत्तरप्रदेश भर में अदालतों का कामकाज ठप रहेगा। यह घोषणा वकीलों के सबसे बड़े और ताकतवर संगठन बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने की है। हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज और उसके बाद हुए उपद्रव का मामला काफी तूल पकड़ रहा है।