Breaking News

दस किसानों को दिये गये निःशुल्क पंपिंग सेट, बीजेपी नेता छठू राम ने किया वितरित




संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा, बलिया।। लघु सिंचाई विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सेवा पखवाड़ा के अवसर पर बुधवार को मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के तहत नगर पंचायत के चचयां में अयोजित शिविर में भाजपा  नेता व पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री छट्ठू राम ने दस लाभार्थियों को निःशुल्क पंप सेट वितरित किया। इस मौके पर छट्ठू राम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में किसानों के लाभ के लिए अनेकों लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है। कहे कि सरकार किसानों की आय दुगुना करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। किसानों को कृषि उपकरणों पर सब्सिडी दी जा रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत सभी किसानों को एक वर्ष में छः हजार रुपए सरकार दे रही है, जिससे किसानों की दयनीय स्थिति में काफ़ी हद तक सुधार हुआ है।





शिविर में मालती, सुनील, प्रेमचंद , मुन्ना, लालचंद, लल्लन, हरिश्चंद, कांति देवी, तारकेश्वर व कुशहर को पंप सेट दिया गया। इस मौके पर लघु सिंचाई विभाग बलिया ए ई श्यामसुंदर यादव ने उपस्थित लोगो को सरकारी कृषि योजनाओं के बारे में जानकारी दी। भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक जय प्रकाश जायसवाल,जेई विकास कुमार मंडल, बीटी प्रमोद सिंह, दिनेश सहित तमाम लोग मौजुद रहे। अंत में रुद्रा कन्ट्रक्सन एवं सप्लायर के दिनेश शर्मा द्वारा अभार व्यक्त किया गया।