Breaking News

बिल्कुल नई होंडा एलिवेट बलिया समेत पूरे देश में हुई लांच, ये है इस एसयूवी कार की खूबियां




बलिया।। होंडा कम्पनी ने लाजवाब फीचरों से युक्त अपनी नई एसयूवी कार होंडा एलिवेट को बलिया समेत पूरे देश में एक साथ दिन के साढ़े बारह बजे लांच किया है। एसयूवी कार सेगमेंट में यह अपनी क़ीमत व खूबियों के चलते सभी प्रतिद्वंदी कम्पनियो को चौका दिया है।होंडा एलिवेट की क़ीमत Rs. 11.04 लाख - Rs. 16.24 लाख के बीच चुने गए वेरीएंट्स पर आधारित है। बलिया में इसका उद्घाटन एआरटीओ अरुण कुमार राय ने फीता काटने के बाद टेस्ट ड्राइव करके किया।






इस अवसर पर सेल्स मैनेजर (कार ) अभय सिंह ने एआरटीओ अरुण कुमार राय को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर अशोक कुमार सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता,कम्पनी के सेल्स मैनेजर (बस ) विष्णु कांत मिश्र, डीएसई राज मंगल यादव (कार ) और अनूप पांडेय, डीएसई द्वय अभिषेक पाठक (बस ) और रिंकू राय (बस ) भी मौजूद रहे।

 अभय सिंह ने यूं गिनाई खूबियां










            इतने है वेरिएंट 


एलिवेट SV, V, VX और ZX के चार वेरीएंट्स में उपलब्ध है ।


एलिवेट में कौन-से फ़ीचर्स है उपलब्ध ?


नई एलिवेट एसयूवी में बड़े और आकर्षक बोनेट दिए गए हैं। इसमें सामने की तरफ़ हाइलाइटेड स्लीक डीआरएल्स इंटीग्रेटेड में हेडलैंप क्लस्टर, बड़े चौकोर ग्रिल दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 17-नच का ड्यूअल-टोन अलॉय वील्स हैं। हालांकि, पीछे एलईडी टेल लाइट के साथ कनेक्टेड रिफ़्लेक्टर्स मिलेंगे।


एलिवेट एसयूवी में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफ़ोटेन्मेंट सिस्टम, सात-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, एडास टेक्नोलॉजी और अन्य फ़ीचर्स दिए जा रहे हैं।


कैसा होगा इसका इंजन और परफ़ॉर्मेंस?


होंडा एलिवेट 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ119bhp का पावर और 145Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें छह-स्पीड मैनुअल यूनिट और सीवीटी यूनिट का ट्रैंस्मिशन विकल्प दिया जाएगा।

होंडा एलिवेट के प्रतिद्वंदी 

होंडा एलिवेट के लॉन्च होने के बाद इसकी टक्कर मारुति ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, एमजी एस्टर और टोयोटा अर्बन क्रूज़र हायराइडर से होगी।