जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति व जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न
चन्दौली।। दिनांक 08.09.2023 जिलाधिकारी श्री निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में एजेण्डा बिन्दु के अनुसार बिन्दुवार उपस्थित अधिकारियों से समीक्षा की गयी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण से सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया गया कि कराये गये वृक्षारोपण की जियो टैगिंग शत-प्रतिशत तत्काल पूर्ण कर लिया जाये एवं शासनादेश के अनुरूप कराये गये वृक्षारोपण की सुरक्षा प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाये। सम्बन्धित विभाग द्वारा कराये गये वृक्षारोपण का नोडल अधिकारी नामित करते हुये इसकी सूचना प्रभागीय कार्यालय को उपलब्ध करायी जाय। वृक्षारोपण के भौतिक सत्यापन हेतु गठित विभागीय जांच समिति वृक्षारोपण की जांच कर उसकी सूचना तत्काल प्रभागीय वनाधिकारी को उपलब्ध करायें ।
महानिदेशक राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, नई दिल्ली के अर्धशासकीय पत्र दिनांक 31.05. 2023 के क्रम में जिला गंगा समिति के सचिवालय हेतु डी०पी०ओ० की नियुक्ति के सम्बन्ध में कार्यवाही प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा यथा शीघ्र पूर्ण कराये जाने की कार्यवाही की जाये। दिये गये निर्देश के क्रम है में प्रगति रिपोर्ट आगामी बैठक में प्रस्तुत किये जायें।बैठक के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी,जिला पंचायती राज अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।