Breaking News

परंपरा व उत्साह पूर्वक मनायी गयी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी





ललन बागी 

 रसड़ा (बलिया)।। रसड़ा क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व परंपरा व उत्साह पूर्वक मनाया गया। नगर मे  स्टेशन रोड शिव मंदिर, श्रीनाथ मठ ब्रह्मम स्थान उत्तर पट्टी शिव मंदिर नगरा मार्ग छितौनी रेलवे क्रासिंग से पहले प्यारेलाल चौराहा  स्थित शिव नगर के विभिन्न मोहल्लो के मंदिर के अलावा अन्य स्थानों पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम मची रही।








बुधवार को सन फ्लावर पब्लिक स्कूल रसड़ा में नर्सरी, एलकेजी तथा यूकेजी के बच्चों ने बाल में रूप में श्रीकृष्ण-राधा के रूप में अपने को प्रस्तुत कर काफी प्रफुल्लित दिखे। कान्हा के पोषाक आभूषण, बासुरी से सजे बच्चे सबको आकर्षित कर रहे थे। निदेशक एनपी श्रीवास्तव, प्रबंधक गौरव श्रीवास्तव तथा प्रधानाचार्य नीरज सिंह आदि ने बच्चों के इस मनमोहक प्रस्तुति के लिए सराहा। इसके अतिरिक्त यशोदा कुंवर अर्जुन विद्यापीठ में बच्चों ने श्रीकृष्ण व राधा परिधान धारण कर मन मोह लिया।