नशा मुक्ति जागरूकता कार्यशाला का आयोजन
हरदोई।। लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज में शनिवार को नशा मुक्ति जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला में कॉलेज के अध्यापक घनश्याम ने बच्चों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया कि शराब, बीड़ी, सिगरेट आदि सेहत के लिए अत्यधिक नुकसान देह है। अध्यापक अवधेश ने बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि इस प्रकार के नशे से सभी को दूर रहना चाहिए। नशे से व्यक्ति को अस्थमा, ब्रोंकाइटिस जैसी बीमारियां हो सकती हैं । अध्यापक सत्यपाल ने भाषण देकर नशा मुक्ति पर प्रकाश डाला । अन्त मे सभी बच्चोँ को नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई । प्रधानाचार्य कुमुदकांत भास्कर ने कहा कि सभी बच्चे अपने घर व पास पड़ोस के लोगो को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराएं व जागरूक करें। कक्षा 8 के छात्र दिव्यांशु ने नशा मुक्ति विषय पर भाषण दिया , जिसे खूब सराहा गया। कार्यशाला मे प्रवक्ता चन्द्रशेखर मल्ल और अंकुर गुप्ता सहित समस्त अध्यापक व छात्र उपस्थित रहे।