Breaking News

विश्व नदी दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता के दिलायी गयी नदी व जल संरक्षण की शपथ








रसड़ा बलिया।। रविवार 24/09/2023  को गंगा समग्र-रसड़ा के तत्वाधान में विश्व नदी दिवस के शुभ अवसर पर चिलकहर विकास खण्ड के छिब्बी ग्राम सभा में श्री कल्याण बाबा पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में निबंध प्रतियोगिता व नदी,जलतीर्थों के संरक्षण हेतु प्रतिज्ञा का कार्यक्रम संपन्न हुआ|गंगा समग्र-रसड़ा के जिला संयोजक विनय कुमार बिसेन ने नदियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और उनके संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए विश्व नदी दिवस मनाया जाता है।







नदी, जलाशयों,तालाबों आदि के जल के निर्मलता के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा सन2005 में हर वर्ष सितम्बर माह के चौथे रविवार को विश्व नदी दिवस के रूप में मनाने का निश्चय हुआ,तभी से हर वर्ष पुरे विश्व में इसका आयोजन होता है।इस कार्यक्रम में मनोज यादव ने सभी को जल संरक्षण के महत्त्व के बारे में जागरूक किया। इस कार्यक्रम में लक्ष्मी पाल, सपना भारती, रुक्मणि, महिमा,रानी राजभर,प्रिंस यादव,कृष्णा,अनुराग,अंकुश,पवन,बसंत,अमरेश,धनजीत, अभिषेक,आदर्श ,किसन आदि लोगों ने प्रतिभाग किया।