Breaking News

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने लिया बाबा कीनाराम जन्मोत्सव तैयारी का जायजा






जन्मोत्सव कार्यक्रम को भव्य और सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिया निर्देश

चंदौली।।  जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे और पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ पहुंच कर बाबा के जन्मोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मठ में दर्शन- पूजन करने के साथ कार्यक्रम स्थल सहित अन्य तैयारियों के बाबत जानकारी ली।

  रामगढ़ स्थित अघोरेश्वर बाबा कीनाराम का जन्मोत्सव 13 से 15 सितम्बर तक मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम हर वर्ष तीन दिन तक चलता है। जिलाधिकारी ने बाबा धाम पहुंच कर वहां की तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी ने पार्किंग व्यवस्था, फायर बिग्रेड की व्यवस्था हेतु संबंधित को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने चिकित्सक व मेडिकल टीम की पुख्ता व्यवस्था हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को  एंबुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था के साथ ही चिकित्सकों की पूरी टीम जन्मोत्सव कार्यक्रम में चिकित्सा कैंप लगाने हेतु निर्देशित किया। कैंप में ओपीडी सहित अन्य मेडिसिन की उपलब्धता सुनिश्चित हेतु निर्देशित किया गया।





जिलाधिकारी ने जन्मोत्सव स्थल तक जाने वाली मार्गो पर पीचिंग का कार्य पूरी गुणवत्तापूर्ण के साथ करने के निर्देश अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को दिया ताकि श्रद्धालुओं को आवागमन सुलभता पूर्वक हो सके।

जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जन्मोत्सव स्थल के मार्गो की साफ सफाई झाड़ियां की कटाई के साथ ही परिसर व आसपास के स्थलों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए इसके अलावा फॉगिंग- एंटी लारवा का भी छिड़काव सुनिश्चित किया जाए। 


अधिशासी अभियंता विद्युत को तीनों दिन निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराते हुए इलेक्ट्रिक सेफ्टी के सभी रक्षोपाय किए जाने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम मंच की इलेक्ट्रिक सेफ्टी चेक करने के निर्देश भी विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिए गए।


जिलाधिकारी ने  पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु अधिशासी अधिकारी पी डी डी यू नगर एवं नगर पंचायत चंदौली को निर्देशित करते हुए कहा कि टैंकर की बेहतर साफ सफाई सुनिश्चित करते हुए शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित रखी जाए।

 

पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि बाबा कीनाराम जन्मोत्सव कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। बैरिकेडिंग एवं अन्य सभी मुख्य स्थलों पर महिला एवं पुरुष कांस्टेबल लगाए जायेंगे एवं सादे ड्रेस में भी सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे।इसके साथ ही सीसीटीवी के माध्यम से भी निगरानी रखी जायेगी।उन्होंने पर्याप्त संख्या में महिला कांस्टेबल लगाने का निर्देश अपने अधीनस्थ अधिकारियों को दिया।

   बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारी सकलडीहा , क्षेत्राधिकारी सकलडीहा, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पर्यटन अधिकारी, थानाध्यक्ष बलुआ, फायर बिग्रेड के अधिकारी, मेजर अशोक कुमार सिंह सहित मंदिर व्यवस्थापक एवं आसपास के सभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।