Breaking News

विनय श्रीवास्तव की हत्या का खुलासा : तीन आरोपी गिरफ्तार, मंत्री पुत्र का असलहा लाइसेंस होगा रद्द



लखनऊ।।


विनय श्रीवास्तव की हत्या का खुलासा,तीन आरोपी गिरफ्तार


नशे में जुए में हार जीत को लेकर हुआ था विवाद


विनय श्रीवास्तव जुए में अंकित से करीब 15 हज़ार रुपए हार गया था


जीत के बाद अंकित ने जुआ खेलने से मना कर दिया था


इसी बात को लेकर शुरू हुआ था विवाद


विनय ने गुस्से में अपना सिर दीवार पर मारा था


विनय ने बेड के नीचे रखी विकास किशोर की पिस्टल उठा ली थी


इसके बाद अंकित से छीना झपटी में चली गोली से हुई विनय की मौत


सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक अजय रावत,अंकित वर्मा,शमीम बाबा घर में मौजूद थे


फ्लाईट से जाने के चलते विकास किशोर अपनी पिस्टल घर में छोड़ गया था


विकास के घटनास्थल पर न होने की पुष्टि भी हुई


पुलिस ने अंकित,अजय,शमीम बाबा को हत्या के आरोप में किया गिरफ्तार।।



जिस कमरे में मर्डर हुआ उसका सीसीटीवी बंद था


मंत्री के घर के बाकी कैमरे चालू थे


जिस कमरे में हत्या हुई केवल उसी का सीसीटीवी बंद 


मंत्री के घर के सीसीटीवी फुटेज पुलिस ले गई


घटना के पहले 6 लोग भीतर जाते देखे गए


लेकिन महत्वपूर्ण बात यह की कमरे का सीसीटीवी बंद मिला


सूत्रों का दावा कत्ल की पहले से प्लानिंग थी


मंत्री का बेटा मौजूद नहीं तो यह सब कैसे जमा हुए


क्या पूरी साजिश करके विनय श्रीवास्तव का कत्ल हुआ?





केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर हुई हत्या का खुलासा


JCP क्राइम आकाश कुलहरि का बयान।


अजय रावत, अंकित और शमीम द्वारा हत्या किए जाने की सूचना मिली थी।


घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल के साथ एक खोखा बरामद हुआ था।


केंद्रीयमंत्री के घर रात में 6 लोग शराब पीकर जुआ खेल रहे थे।


सौरभ रावत और बंटी सोने के लिए घर चले गए थे।


जुआ हारने के बाद हुआ आपस मे विवाद।


बिस्तर के नीचे मौजूद पिस्टल के जरिये की गई नवीन की हत्या।


घंटनास्थल पर विकास किशोर की पिस्टल मिली थी।


विकास किशोर की पिस्टल के लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई होगी।


विनय की हत्या करने वाले अंकित, अजय और शमीम को गिरफ्तार किया गया।


अंकित ने विनय श्रीवास्तव को मारी थी गोली- आकाश कुलहरि।


केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे के घर में हुए उसके दोस्त के हत्याकांड का खुलासा


JCP क्राइम आकाश कुल्हारी  प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया से बताया कि 


जुए के खेल में हार के बाद हुई हत्या !! 

शराब के नशे में 12000 हार गया था विनय …

आरोपी अंकित वर्मा ने चलाई गोली …

केंद्रीय मंत्री के बेटे का असलहा लाइसेंस होगा रद्द ।