चोरी की बाइक के साथ चोर गिरफ्तार
संतोष कुमार द्विवेदी
भीमपुरा , बलिया।। पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को भीमपुरा पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
भीमपुरा थानाध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार ने बताया कि उपनिरीक्षक रामधनी सिंह मय हमराह गश्त पर निकले थे तथा भीमपुरा चौराहे पर संदिग्ध वाहनो की चेकिंग कर रहे थे कि मुखबीर से सुचना मिली कि थाना क्षेत्र के रामापट्टी निवासी अचलदेव यादव पुत्र तेरसी यादव चोरी की एक बाइक के साथ मिशन मोड़ बाहरपुर गांव के समीप खड़ा है। मुखबिर की बातो पर विश्वास कर पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर घेरा बंदी कर बाइक सहित आरोपी को पकड़ लिया। बरामद बाइक 3-4 महीने पूर्व गाजीपुर से चोरी किया गया था। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय चालान कर दिया।