Breaking News

तेज हवा के साथ बारिश में गिरी आकाशीय बिजली से कई घरों के जले उपकरण, टूटी पानी की टंकी, फट गयी दीवारें

 


संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा, बलिया।।  मंगलवार को देर रात तेज हवा के झोंको के साथ आई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से क्षेत्र के ताड़ीबडा गांव के मुहल्ला पुरैनी में कई लोगों के घरों के विद्युत उपकरण जल गए। पानी की टंकी टूटने के साथ ही दिवारे भी फट गई। संयोग अच्छा था कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नही हुआ।





               तेज आंधी एवं गरज चमक के साथ आई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से अनिल सिंह के घर की बैट्री, विद्युत वायरिंग, पंखा तथा अन्य बिजली के उपकरण जलकर चौपट होगा, वही मणिशंकर सिंह का मोटर पंप, राम बदन सिंह के घर में लगे पंखे भी आकाशीय बिजली के भेंट चढ़ गए। राम बदन सिंह के घर की दीवार भी आकाशीय बिजली के वजह से फट गई, जबकि उनका और राजू सिंह की पानी टंकी पुरी तरह टूट कर क्षतिग्रस्त हो गई। आकाशीय बिजली के प्रकोप को देखते हुए ग्रामीण तुरंत अपने घरो में छिप गए,संयोग से बडा हादसा होने से बच गया ।