Breaking News

आयुष्मान भवः स्वास्थ्य मेला का अयोजन

 



संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा, बलिया।। प्रधानमंत्री सेवा पखवाड़ा के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पर आयुष्मान भवः स्वास्थ्य मेला का अयोजन रविवार को किया गया। स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री आलोक शुक्ला ने फीता काट कर किया। उद्घाटन के बाद भाजपा नेता ने अस्पताल में विभिन्न रोगों का उपचार कराने आए मरीजों का कुशल क्षेम जाना तथा सरकार द्वारा मरीजों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। चिकित्सक डा रिंकेश सिंह ने मरीजो एवं उनके परिजनो को आयुष्मान भवः स्वास्थ्य मेला के बारे में विस्तार से बताया। स्वास्थ्य मेला में दो दर्जन से अधिक मरिजो का उपचार कर उन्हें दवाइयां दी गई। भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक जय प्रकाश जायसवाल, राजू चौहान,कृष्णा गुप्ता सहित अस्पताल कर्मी उपस्थित रहे।