ऑनलाइन मार्केटिंग बंद नहीं हुई तो भविष्य में नमक मिलेगा ₹100 किग्रा : अशोक कुमार गुप्ता
विक्की
बलिया।। शहीद पार्क चौक के समीप दर्जनों व्यापारियों ने ऑनलाइन खरीदारी का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। अशोक कुमार गुप्ता जिला महासचिव ऑल इंडिया उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल बलिया ने ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनियों के विरुद्ध व्यापारियों के साथ अभियान छेड़ते हुए कहा कि ऑनलाइन कंपनियां अमेजन फ्लिपकार्ट इत्यादि जिस तरह से प्रतिस्पर्धा के नाम पर सस्ते सामान बेचने का दावा करती हैं यह बिल्कुल जनता को बरगलाना है। सभी जानते हैं कि कंपनी अपने घर से कुछ भी नहीं देती है बल्कि लाभ कमाने हेतु ही मार्केट में व्यवसाय कर रही है। लेकिन ये ऑनलाइन कंपनियां मैन्युफैक्चर से मिलकर स्टॉक की हेरा फेरी व माल की गुणवत्ता को छुपाते हुए लुभावने रेट पर जनता के साथ छल करते हुए सामान को बेच रही है। इस कारण से बड़े छोटे मध्यम कारोबारी जो खुले बाजार के हैं, उनका व्यवसाय धीरे-धीरे ठप बढ़ता जा रहा है। अब ऐसी स्थिति आ रही है कि थोक और खुदरा बाजार स्थाई रूप से बंद हो जाएंगे तो यही कंपनियां जनता को एक का सामान 10 में बेचेंगी और खुला बाजार नहीं होने के कारण जनता मजबूर होकर कर के नमक का पैकेट ₹100 में भी खरीदेंगी क्योंकि उसे समय खुला बाजार बंद हो चुका होगा।
कहा कि यह कंपनियां फिर से ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह भारत में अपना आधिपत्य जमा कर सरकार को भी ब्लैकमेल करेगी और एक समानांतर अर्थव्यवस्था चलाते हुए देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करना शुरू कर देंगी । जो कि भविष्य के लिए खतरे की घंटी है। इस लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और देश के सभी मुख्यमंत्री से निवेदन है कि इन विदेशी कंपनियों के शातिराना चाल को समझे और व्यापारी हित जनहित और देश हित में में ऐसी कंपनियों पर अंकुश लगाए । सभी इस बात से अवगत होंगे कि यह कंपनियां व्यापार तो कर रही है लेकिन इन पर एफएसएसएआई फूड अधिनियम- आवश्यक वस्तु अधिनियम आदि कानून लागू नहीं हो पता है जबकि व्यापारी सभी कानून को पालन करता है।