12 लाख की लागत से लगाए गए दो हाईमास्ट लाइट का विधायक रसड़ा ने किया लोकार्पण
रसड़ा (बलिया)।। रसड़ा विधान सभा के विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा है कि समाज सेवा की भावना उनके रग-रग में है और वे रसड़ा नगर वासियों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। उन्होंने रविवार की देर शाम नगर के दो प्रमुख चौराहे प्यारेलाल तथा चंद्रशेखर आजाद चौराहे पर नगर पालिका द्वारा 12 लाख की लागत से लगाए गए दो हाईमास्ट लाइट का लोकार्पण करते हुए उन्होंने अपने संदेश में उन्होंने यह बात कहीं। कहा कि वे सुख सुविधा के लिए राजनीति में नहीं आए अपितु रसड़ा क्षेत्र का समग्र विकास ही उनके जीवन का प्रमुख उद्देश्य है। कहा कि नगर के बड़े नाले की प्रमुख समस्या के स्थायी समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं शीघ्र ही नाले के नव निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।
नगर के प्रमुख चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने संबंधी एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरों की अधिक संख्या बढ़ाई जाएगी। चेयरमैन विनयशंकर जायसवाल ने नगर वासियों को विश्वास दिलाया कि विधायक के सहयोग के साथ नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए जाने की दिशा में प्रयास जारी रहेंगे।