15 नामांकन में से 7 का नामांकन निरस्त होने पर बिफरे सपा नेता चंद्रशेखर सिंह, चुनाव अधिकारी पर लगाया गंभीर आरोप
अखिलेश सैनी
रसड़ा (बलिया) : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व शनिवार को जिलाधिकारी को पत्रक देकर रसड़ा क्षेत्र के साधन सहकारी समिति नारायणपुर-सुलुई में डेलीगेट पद के लिए नामांकन दाखिल किए गए 15 लोगों में से सात लोगों का नामांकन निरस्त कर दिए जाने पर चुनाव अधिकारी पर भेद-भाव व पक्षपात किए जाने का आरोप लगाते हुए चुनाव प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग की है।
रसड़ा नगर में अपने प्रतिष्ठान पर आयोजित पत्रकारों से वार्ता के बाद यह जानकारी देते हुए चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि चुनाव अधिकारी ने मनमाना रवैया अपनाते हुए नामांकन दाखिल किए अमरजीत चौहान परसिया, जितेंद्र सुलुई दक्षिणी, पुरूषोत्तम व चंद्रावती भिखारीपुर, अभय सिंह महतवार, दीपमाला व चिंतामणि रसूलपुर का नाम सूची से हटाते हुए बगैर जांच किए निरस्त कर दिया गया है।