Breaking News

रामलीला मंचन के लिये हुआ भूमि पूजन,15 अक्टूबर से शुरू होगी रामलीला




संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा, बलिया।सार्वजनिक रामलीला समिति के तत्वाधान में बुधवार को जनता इंटर कॉलेज के प्रांगण में रामलीला मंचन हेतु भूमि पूजन कर हनुमान जी का झंडा गाड़ दिया गया। भुमि पूजन के साथ ही मंच निर्माण सहित अन्य कार्य आरम्भ हो गया है।

           शारदीय नवरात्रि के अवसर पर 15 अक्टूबर से आरम्भ होने वाली दस दिवसीय रामलीला के लिए जनता इंटर कॉलेज के प्रांगण में सार्वजनिक रामलीला समिति के तत्वाधान में भूमि पूजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। वैदिक विद्वान पं संतोष कुमार द्विवेदी के सानिध्य में समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता व महामंत्री डा शशि प्रकाश कुशवाहा ने विधि विधान के साथ गौरी गणेश, नवग्रह आदि देवताओं सहित भुमि पूजन किया तथा हनुमान जी का पूजन कर झण्डा गाड़ दिया गया।





इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने बताया की रामलीला मंचन कार्यक्रम 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक चलेगा। भूमि पूजन के साथ ही मंच निर्माण, दर्शक दीर्घा, वीआईपी लाउंज आदि का कार्य आरंभ हो गया है। भुमि पूजन कार्यक्रम में पुर्व प्रमुख निर्भय प्रकाश, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर राम, सभासद मुंशी यादव, रामायण ठाकुर, हरेराम गुप्ता, गणपति गोड, सुनील गुप्ता, दीपू कसेरा, वृजमोहन गुप्ता, जय प्रकाश जायसवाल, कृष्ण पाल यादव केपी, राजू चौहान, विनोद कुमार, मन्नू मद्धेशिया, बबलू कसेरा, अनिल गुप्ता, अमरेंद्र सोनी, सहित दर्जनो पदाधिकारी सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।