Breaking News

सब– जूनियर राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता 2023 के लिये बलिया की टीम का हुआ चयन : 5 नवंबर को आगरा में होंगी प्रतियोगिता



बलिया।। आगामी 5 नवम्बर आगरा में होने वाले सब– जूनियर राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता 2023 में सहभागिता हेतु बलिया के खिलाडिय़ों का चयन स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ बलिया के तत्वाधान में  चैंपियंस कराते क्लब जापलिनगंज में संपन्न हुआ। 9 वर्ष आयुवर्ग के +35 किग्रा. भार वर्ग में उत्कर्ष मिश्रा, 10 वर्ष आयुवर्ग के +35 किग्रा. भार वर्ग में लक्ष्यदीप यादव, 11वर्ष आयुवर्ग के -30 किग्रा. भारवर्ग में विजय कुमार गौतम, - 35 किग्रा.में हर्षवर्धन सिंह,– 40 किग्रा .भार वर्ग में आर्यन ठाकुर व सुधांशु मौर्या,12 वर्ष आयुवर्ग के - 40  किग्रा. भार वर्ग में आलोक राज त्यागी व आयुष प्रसाद यथा-45 किग्रा. भारवर्ग में दिव्यांश कुमार, 13 वर्ष आयुवर्ग के - 40 किग्रा. भार वर्ग में विक्रम कुमार -55 किग्रा.में दिव्यमणि मिश्रा, बालिका वर्ग के 13 वर्ष आयुवर्ग में -52 किग्रा.भारवर्ग में पलक गुप्ता का चयन हुआ।





 सचिव सुमित झा की देख रेख में चयनित सभी खिलाड़ी आगरा में आयोजित राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में बलिया का प्रतिनिधित्व करेगें। मुख्य अतिथि के रूप में होली हरिहर विद्यापीठ के प्रधानाचार्य मनोज पाठक समाज सेवी धनंजय कुमार अखिलेश कुमार और सावन मूर्ति सर द्वारा चयनित खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। ऐसोसिएसन के अध्यक्ष बालकृष्ण मूर्ति सर से सभी  खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए उज्वल भविष्य की कामना कि चयन प्रक्रिया के दौरान नकुल रावत, राज शेखर ’सन्नी ’ आरिफ़ हुसैन , लाल बाबू रावत,कमल यादव, सुमित पाठक, अमित कुमार,राहुल कुमार रोहित आदि मौजूद रहे।