जे एन सी यू में हिन्दी ओलंपियाड -2023’ विषयक जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन
बलिया।। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में राजभवन के निर्देशानुसार एवं कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में ‘हिन्दी ओलंपियाड -2023’ विषयक जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी के संयोजक डॉ. संदीप यादव, प्रभारी एवं सहायक आचार्य, हिन्दी विभाग द्वारा विवि परिसर के विद्यार्थियों को ‘हिन्दी ओलंपियाड 2023’ के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020’ के अंतर्गत मातृभाषा में शिक्षण पर बल दिया गया है। हिन्दी क्षेत्र के विद्यार्थियों को हिन्दी भाषा में ही शिक्षण प्रदान किया जाएगा। अतः विद्यार्थियों को हिन्दी विषय का मूलभूत ज्ञान आवश्यक है।
विद्यार्थियों में प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर पर हिन्दी पठन एवं लेखन का सम्यक् ज्ञान आवश्यक है। इसी को प्रोत्साहित करने के लिए हिन्दी ओलंपियाड का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कक्षा-1 से 10 तक के विद्यार्थियों के हिन्दी कौशल का परीक्षण किया जाएगा और उन्हें विद्यालय, क्षेत्र एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-अलग पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, जिसकी विस्तृत सूचना हिन्दी ओलंपियाड की वेबसाइट hindiolympiad.com पर दी गई है। जानकारी के लिए सम्पर्क नम्बर 8860552255 पर बात कर सकते है। डॉ संदीप ने विश्वविद्यालय परिसर के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया कि वे अपने क्षेत्र एवं सम्पर्क के प्राथमिक एवं हाई स्कूल के सभी विद्यार्थियों को इस प्रतियोगिता में सहभागिता के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर डॉ. प्रमोद शंकर पाण्डेय,डॉ. अभिषेक मिश्र,डॉ. प्रवीण नाथ यादव आदि प्राध्यापक एवं परिसर के विद्यार्थी उपस्थित रहे।