Breaking News

20 लीटर अवैध देशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

 


संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा, बलिया।। नगरा पुलिस आबकारी टीम के साथ मिलकर बीस लीटर अबैध देशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया।





           थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र ने बताया कि थाने के उपनिरीक्षक विकास यादव मय हमराह व आबकारी टीम के साथ मुखबिर की सुचना पर अजीत मुंडा निवासी बरहटपुर तथा कमल उरांव निवासी वार्ड 3 हिंदलासो महुरांग थाना व जनपद लोहरदगा झारखण्ड को नरही स्थित ईट भट्ठे से सायंकाल हिरासत में लिया तथा उनके पास से दो प्लास्टिक के जरकिन में बीस लीटर अवैध देशी शराब, एक स्टील ड्रम, एक पतीला तथा एक प्लास्टिक की पाइप बरामद किया। संयुक्त टीम दोनो को थाने ले आई तथा आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजिकृत कर न्यायालय भेज दिया। पुलिस व आबकारी टीम में रसड़ा क्षेत्र के आबकारी निरिक्षक दिनेश कुमार, आबकारी सिपाही परवेश शेख, राधेश्याम पाल, हेका सत्यनारायण यादव, राजकुमार पटेल, का दुर्गेश पासवान आदि मौजूद रहे।