नगरा पुलिस को मिली सफलता, तीन चोरो के पास से 7साइकिल और बाइक के पार्ट्स बरामद, भेजे गये जेल
संतोष कुमार द्विवेदी
नगरा, बलिया।। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध व अपराधियो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में नगरा पुलिस ने तीन चोरों को चोरी की साइकिल एवं बाइक के खुले पार्ट्स के साथ गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने सभी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया।
थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र ने बताया कि भोर में थाने के उपनिरीक्षक मुन्ना लाल यादव मय हमराह गश्त पर निकले थे कि मुखबिर से सुचना मिली की तीन चोर थाना क्षेत्र के छितौना मोड़ पर खड़े है। मुखबिर की बातो पर विश्वास कर पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर तीनो चोरों सुरजन यादव निवासी मसूरिया, थाना नगरा, धीरज कुमार निवासी लेखमनपुर, अजीत यादव निवासी गौवापार थाना नगरा को हिरासत में ले लिया तथा थाने ले आई।
पुलिस द्वारा पुछताछ करने पर तीनो ने अलग अलग स्थान से साइकिल चोरी करने की बात स्वीकार की। तीनो चोरों के निशानदेही पर पुलिस ने सात साइकिल यथा एक बाइक के खुले पार्ट्स बरामद कर लिया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया।