पुलिस की छुट्टियों पर रोक, जल्द ही मिलेंगे 4 जी सीयूजी सिम
लखनऊ।। Dgp विजय कुमार ने दशहरा,दुर्गा पूजा ,दिवाली ,छठ पूजा त्यौहार को देखते हुए प्रदेश के सभी पुलिस जवानों की छुट्टियां 15 अक्टूबर से 20 नवंबर तक के लिए रद्द किया है।प्रदेश में होने वाले बड़े त्यौहार के बीच पुलिस जवानों को छुट्टियां नहीं देने का डीजीपी ने निर्देश जारी कर दिया है।
यूपी पुलिस में इस्तेमाल होने वाले सीयूजी नंबर के सिम जल्द बदले जाएंगे। कार्मिकों को 3जी सिम की जगह 4जी सिम देने की तैयारी शुरू हो गई है, इस बारे में डीजीपी मुख्यालय के अधिकारियों ने भारत संचार निगम लि. (बीएसएनएल) को निर्देश दिए है, 4जी सिम मिलने के बाद पुलिसकर्मियों को अधिक और तेज स्पीड का मोबाइल डाटा भी मिल सकेगा ।