नहीं रहे पत्रकार जमाल आलम के श्वसुर और वरिष्ठ सामाजिक व्यक्तित्व हाजी अफसर आलम,66 वर्ष में ली अंतिम सांस
बलिया।।जामा मस्जिद के पूर्व सचिव, पीडब्लूडी के सेवानिवृत्त कर्मचारी, शान्ति समिति समेत कई सामाजिक संगठनों से जुड़े वरिष्ठ सामाज सेवी और आवाजे मुल्क उर्दू दैनिक के जिला प्रतिनिधि जमाल आलम पत्रकार के श्वसुर हाजी अफसर आलम का इंतकाल गुरुवार को हो गया। 66 वर्षीय हाजी अफसर आलम कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। अचानक उनकी तबीयत खराब होने पर कुछ दिन पूर्व उन्हें वाराणसी के निजी अस्पताल में परिजन ले गये थे, जहां गुरुवार की सायं उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की सूचना मिलते ही मुहल्लेवासियों, शुभचिंतकों व सामाजिक संगठनों से जुड़े कार्यकताओं में शोक की लहर दौड़ गयी। विशुनीपुर निवासी हाजी अफसर आलम काफी व्यवहारिक और मिलनसार थे। उनके चार पुत्र व दो पुत्रियां है।