Breaking News

एथलेटिक्स प्रतियोगिता के पहले दिन तहसील रसड़ा का दबदबा,800 मीटर की दौड़ में रोशनी प्रथम








संतोष कुमार द्विवेदी

नगरा,बलिया।।जनता इंटर कालेज नगरा के क्रीडांगन में आयोजित दो दिवसीय 67 वीं जनपदीय विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के पहले दिन रसडा तहसील के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाविद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन करने के बाद दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होने मार्च पास्ट की सलामी ली व शांति का प्रतिक कबूतर उडाया। धावकों को मशाल देकर व हरी झंडी दिखा कर दौड प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।





8 सौ मीटर सीनियर बालक वर्ग में सोनी पासवान तहसील सदर प्रथम, सुनील कुमार द्वितीय तहसील रसडा व अंकित तृतीय तहसील बिल्थरारोड, 8 सौ मीटर बालिका सीनियर वर्ग में रोशनी चौहान प्रथम तहसील रसडा, खूश्बू द्वितीय रसडा व प्रीति तृतीय सिकंदरपुर, 8 सौ मीटर जूनियर बालक वर्ग में अनुभव बलिया प्रथम, हरिओम रसडा द्वितीय, ज्ञानेंद्र  रसडा तृतीय स्थान पर रहे। 8 सौ मीटर बालिका वर्ग में खुशी यादव प्रथम सिकंदरपुर, प्रीति चौहान द्वितीय रसडा, निशू तृतीय रसडा, लंबी कूदबालिका वर्ग में निशा प्रथम सिकंदरपुर, नेहा द्वितीय सिकंदरपुर , गुडिया तृतीय रसड़ा रहीं।

 सर्व प्रथम विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. उमेशचंद पांडेय ने डीआईओएस व खेल प्रभारी अतुल कुमार तिवारी को स्मृतिचिन्ह व अंगवस्त्रम से सम्मानित किया। डीआईओएस ने अपने संबोधन में कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। इस लिये युवाओं को खेल पर ध्यान देना जरुरी है। खेल प्रभारी अतुल कुमार तिवारी ने कहा कि हर विद्यालयों में खेल होना चाहिए। इस मौंके पर प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव, धर्मनाथ सिंह, दिनेश प्रसाद, सुनील कुमार


पांडेय, राकेश सिंह, अरविंद नारायण सिंह आदि मौजूद रहे।