शारदीय नवरात्रि को लेकर शांति समिति व पूजा कमेटियों की नगरा थाने में हुई बैठक, थानाध्यक्ष ने दिये कई आवश्यक निर्देश, अराजक तत्वों पर रहेगी नजर
संतोष कुमार द्विवेदी
नगरा, बलिया। शारदीय नवरात्रि त्योहार के मद्देनजर रविवार को थाना परिसर में थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुईं। बैठक में रामलीला एवं दुर्गा पूजन समितियों ने भाग लिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी कमेटिया अपने अपने पूजा पंडालों में आग से बचाव के लिए बालू तथा अग्नि रोधक अवश्य ही रखेंगे। साथ ही रात में भी दो वायलेंटियर पांडाल की निगरानी करेंगे।
कहे कि भीड़ में किसी तरह की घटना न हो इसका ध्यान रखते हुए रामलीला व पूजा समितियों के वायलेंटीयर हमेशा मुस्तैद रहेंगे। कहे कि अराजक तत्वों या किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई भी अप्रिय घटना की जाएगी तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर उप निरिक्षक राम सकल यादव, रविन्द्र सिंह, राजेश गुप्ता, डा शशि प्रकाश कुशवाहा, गणपति गोड, किशन सोनी, वशिष्ठ सोनी, ओके जायसवाल, शशि चौरसिया, अभिनंदन, ओम प्रकाश जायसवाल सहित दो दर्जन से ऊपर पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।