Breaking News

पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का समापन





  बलिया।। खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 18 अक्टूबर, 2023 को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम, बलिया में किया गया है। जिसमें कुल 76 पहलवानों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्धाटन श्री प्रभुनाथ पहलवान, अध्यक्ष जिला कुश्ती एसो0, बलिया द्वारा एवं पुरस्कार वितरण श्री अनिल कुमार यादव, कमाण्डेंट होमगार्ड, बलिया द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत  जवाहर लाल यादव क्रीड़ाधिकारी, एवं  अजय प्रताप साहू उप क्रीड़ाधिकारी बलिया द्वारा बैज अंलकरण एवं पुष्पगुच्छ भेंट करके स्वागत किया गया।

 इस अवसर पर जिला कुश्ती एसो0, श्री अरविन्द गुप्ता, आशिष, सचितानन्द राय, धर्मेन्द्र पाण्डेय, मो0 ग्यासुद्दीन, रोहित भारद्वाज, अजय राज सिंह, करन कुमार, आदि उपस्थित रहें। निर्णायक प्रवीण यादव, अरविन्द कुमार गुप्ता, धनन्जय कुमार  मौर्य, उजेर खान, सुधीर कुमार सिंह, आदि रहे। संचालन मो0 जावेद अख्तर द्वारा एवं आभार श्री जवाहर लाल यादव क्रीड़ाधिकारी, बलिया द्वारा किया गया।





 प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार हैः-

57 कि0 में प्रथम अमरेन्द्र कुमार सिंह, द्वितीय कमलेश यादव तृतीय उपेन्द्र यादव एवं सन्नी कुमार, 61 कि0 में प्रथम चन्दन यादव, द्वितीय प्रदुम्मन राजभर तृतीय मनीष यादव एवं साहिल यादव, 65 कि0 में प्रथम अभिजीत, द्वितीय अब्दुल आजाद तृतीय अमन यादव एवं भानू प्रताप, 70 कि0 में प्रथम आकाश पाण्डेय, द्वितीय रहमान अन्सारी तृतीय अरूण वर्मा एवं रवि वर्मा 74 कि0 में प्रथम आकाश कुमार द्वितीय अजय राजभर तृतीय अंकित यादव एवं बिरेन्द्र यादव, 79 कि0 में प्रथम सुमित सिंह द्वितीय मनीष कुमार तृतीय विनीत कुमार चौहान एवं अनुज कुमार वर्मा, 86 किलो भार वर्ग में प्रथम गोलू गुप्ता द्वितीय राहुल चौहान तृतीय अर्पित कु0 राजभर एवं सचिन यादव, 92 किलो भार वर्ग में प्रथम जय प्रकाश यादव द्वितीय सोनू कुमार तृतीय अमरजीत यादव एवं बिजेन्द्र यादव स्थान प्राप्त किया।