Breaking News

विभागीय सूचनाओं को त्वरित गति से आदान प्रदान करने,ऑनलाइन उपस्थिति और स्वयं को अद्यतन रखने में सहायक होगा टेबलेट :खंड शिक्षा अधिकारी




चिलकहर बलिया।।बुधवार 18/10/2023,बुधवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र चिलकहर पर निपुण भारत मिशन के अंतर्गत लर्निंग रिसोर्स पैकेज में चयनित ब्लॉक के 133 विद्यालयों में अध्यापको के प्रयोगार्थ 258 टैबलेट का वितरण कार्यक्रम मुख्य अतिथि रमेश कुमार यादव खण्ड विकास अधिकारी चिलकहर व मनोज कुमार सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी चिलकहर के कर कमलों से संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात हुआ।कार्यक्रम के संयोजक के रूप में खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि टैबलेट का प्रयोग शिक्षकगण त्वरित गति से विभागीय  सूचनाओं के आदान  प्रदान करने,ऑनलाइन उपस्थिति लगाने,अपने को अद्यतन रखने के साथ साथ बच्चों के ज्ञान संवर्धन आदि विभागीय कार्यो के लिए करेंगे।





कार्यक्रम में संचालन वरिष्ठ संकुल शिक्षक शिवजन्म यादव ने किया|वितरण में सहयोग ए.आर.पी.अरुण सिंह,अच्छे लाल,राजेश यादव,रंजना पांडेय,सुरेश आज़ाद,पवन सिंह,सतीश सिंह,विनय कुमार बिसेन,अनिल सिंह सेंगर,विनोद गुप्ता,अभिषेक सिंह,,कार्यालय सहायक गौरव कुमार, राकेश कुमार, राजेश उपाध्याय, जयन्त सिंह कम्प्यूटर आपरेटर, विवेक शर्मा लेखाकार आदि लोगों ने किया।