Breaking News

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित किया गया विविध कार्यक्रम

 


बलिया।। मंगलवार (दिनांक 31.10.2023) को राष्ट्रीय सेवा योजना, श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बलिया की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती *राष्ट्रीय एकता दिवस* के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का सुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रविन्द्र नाथ मिश्र ने मां सरस्वती और सरदार बल्लभ भाई  के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया तत्पश्चात स्वयंसेवक/ स्वयंसेविकाओ को एकता की शपथ ग्रहण करायी।





इस अवसर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर ओम प्रकाश सिंह ने एकता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रोफेसर वृजेश सिंह ने पटेल की जीवनी से छात्रों को अवगत कराया। एकता दिवस कार्यक्रम मे क्वीज एवम पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के  प्राध्यापक डा विजयानन्द पाठक, डा राम तीरथ, डा जय प्रकाश सिंह, डा मुनेंद्र पाल, डा संदीप पान्डेय उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा अनिल कुमार सिंह ने किया।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह, डॉ. कौशल कुमार पांडेय, डॉ. राजीव शुक्ला एवं डॉ. शिव नारायण यादव उपस्थित रहे।