Breaking News

विदेश भेजनें के नाम पर लाखों रूपये की ठगी करने वाला ठग को नगरा पुलिस ने किया गिरफ्तार



संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा, बलिया।। नगरा कस्बे में शिवम इंटरनेशनल टेक्निकल एंड ट्रेड टेस्ट सेंटर नामक संस्था का कार्यालय खोलकर बेरोजगार युवकों को बहला फुसलाकर विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले एक आरोपी को नगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। कार्यालय खोलकर ठगी करने वाले चार पांच व्यक्तियों के खिलाफ दो दिन पहले ही थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजिकृत किया गया था।





                   थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र ने बताया कि आम जनमानस में कई लोगो को कूट रचित, जालसाजी करते हुए फर्जी वीजा व एयर टिकट में वांछित आरोपी के तलाश में उपनिरीक्षक छुन्ना सिंह मय हमराह क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि उपरोक्त मामले का अरोपित अमित कुमार तिवारी उर्फ शिवम निवासी बरिया पट्टी, थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर थाना क्षेत्र के भिटूकुना मोड़ पर मौजूद हैं तथा कही भागने के फिराक में है। मुखबिर की बातो पर विश्वास कर पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर आरोपी को हिरासत में ले लिया तथा थाने ले आई। उसके पास से पुलिस ने एक एचपी का लैपटॉप तथा दो एंड्रायड मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार ठग को न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में हेका अब्दुल हमीद व का प्रिंस प्रजापति मौजूद रहे।