गड़वार मोड़ से बेल्थरारोड की खस्ताहाल सड़क का निर्माण कार्य शुरू, लोगों में हर्ष व्याप्त
संतोष कुमार द्विवेदी
नगरा, बलिया।। बाजार के गड़वार मोड़ से बेल्थरा रोड मार्ग स्थित यूनियन बैंक की शाखा तक जर्जर हो चुकी सीसी सड़क के मरम्मत का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा शुरु कर दिया गया। विभाग द्वारा सड़क में जगह जगह हो चुके गड्ढे को भरने के साथ ही उसे पिच किया जा रहा है।
नगरा बाजार में वर्ष 2004 - 05 में बनी सीसी सड़क टूट कर गड्ढे में तब्दील हो गईं है। जिसपर दो पहिया वाहन साइकिल आदि से चलना खतरे से खाली हो गया था। बरसात के दिनो से गड्ढे में पानी भर जानें के वजह से लोग गिरकर चोटिल भी होते थे। पिछले वर्ष अक्टूबर माह में इस सड़क के मरम्मत के लिए भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक जय प्रकाश जायसवाल ने मुख्यमंत्री के हेल्प लाइन पर शिकायत दर्ज़ कराया था। इसके बाद लोक निर्माण विभाग ने गड़वार मोड़ से यूनियन बैंक तक लगभग एक किमी सड़क का निरीक्षण कर शासन को मरम्मत का प्रस्ताव भेजा था। शासन से अनुमति मिलने के बाद विभाग द्वारा मरम्मत का कार्य आरंभ कर दिया गया है। सड़क मरम्मत कार्य के लिए जय प्रकाश जायसवाल द्वारा किए गए प्रयास की चहुओर सराहना हो रही है।