Breaking News

मतदाता जागरण संस्थान द्वारा पत्रकार साहित्यकार एवं समाजसेवी को किया गया सम्मानित







लखनऊ।। मतदाता जागरण संस्थान के द्वारा यू पी प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में देश विदेश के प्रख्यात शायर जोश मलिहाबादी की स्मृति में पत्रकारों, साहित्यकारों तथा समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि व कार्यक्रम के अध्यक्ष सऊदी अरब के शेख़ अब्दुल्ल रहमान तथा मतदाता जागरण संस्थान के अध्यक्ष शेख सिराज बाबा ने प्रिन्ट मीडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष पत्रकार अजीज सिद्दीकी, महामंत्री अब्दुल वहीद, एन आलम, जमील मलिक तथा तनवीर सिद्दीकी को "मीडिया जोश सम्मान" दिया गया तो लेखक व साहित्यकार डॉ सुल्तान शाकिर हाशमी, लेखक व पत्रकार परवेज अख्तर तथा सम्पादक एवं लेखक कमरुलहुदा को "कलम रत्न अवार्ड" से नवाजा गया। साथ ही समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों में पहचान रखने वाले काशान ए वारिस के संरक्षक अरशद मुर्तजा वारसी, महासचिव मोहम्मद इमरान, वैदेही फाउण्डेशन की अध्यक्ष डॉ रूबी राज सिन्हा, प्रख्यात डॉ आदर्श त्रिपाठी, श्रद्धा त्रिपाठी, आशा फाउण्डेशन की संस्थापक अध्यक्ष आशा सिंह, मानवाधिकार जनसेवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा, कृषि विभाग के पूर्व डायरेक्टर डॉ एस के सिंह, डॉ इस्मत खान, तारिक दुर्रानी तथा गुल राणा को भी सम्मानित किया गया।





इस अवसर पर बोलते हुए डॉ शेख सिराज बाबा ने कहा कि कई बड़े मुद्दों के साथ एक मुद्दा गौ माता को भी बना दिया जाता है, मिली जुली प्रतिक्रिया से इस पर राजनीति हो जाती है, तो मेरा मानना है कि गाय यक़ीनन माता है तो उसे राष्ट्रीय जीव घोषित किया जाना चाहिए तथा छोटे बड़े हर पैमाने पर स्लाटर हाउस बन्द होने चाहिए जहां लाइसेंस की आड़ में इनकी हत्या की जाती है। इनके निर्यात पर पूर्णता बन्दी हो होनी चाहिए। हमारी संस्था इस बात पर जोर देती है कि पशु यानि जानवर और अगर हम गौ माता कहते हैं तो पशु यानि जानवर कैसे कह सकते हैं? इसलिए हमारी सरकार से मांग है कि गाय को राष्ट्रीय जीव घोषित कराना चाह रहे हैं तथा साथ ही गाय की सुरक्षा भी चाह रहे हैं।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काशान ए वारिस के अध्यक्ष अरशद मुर्तजा वारसी, उर्दू अकादमी के पूर्व अध्यक्ष डॉ इस्मत खान, कृषि विभाग के पूर्व डायरेक्टर डॉ एस के सिंह, साहित्यकार डॉ सुल्तान शाकिर हाशमी, प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अज़ीज़ सिद्दीकी, मान्यता प्राप्त पत्रकार के महामंत्री अब्दुल वहीद रहे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मोहम्मद इमरान, परवेज अख्तर, कमरुलहुदा रहे। मतदाता जागरण संस्थान के राष्ट्रीय सलाहकार स्वामी सर्वेश साईं, राष्ट्रीय महामंत्री मजहर अली सिद्दीकी, जिला सचिव आमरीन खान का कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग रहा। कार्यक्रम का मंच संचालन अतहर काजमी ने किया। कार्यक्रम के अन्त में शेख सिराज बाबा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सबको धन्यवाद ज्ञापित किया।