दिव्यांग जनों की ढाल बनेगा सामर्थ्य दिव्यांग ट्रस्ट, शनिवार को हुआ उद्घाटन
बलिया।। जनपद के दिव्यांग जनों की ढाल बनने की चाह रखने वाले सामर्थ्य दिव्यांग ट्रस्ट रामपुर महावल बलिया का उद्घाटन शनिवार को मुख्य अतिथि श्रीमती सोनी तिवारी के कर कमलो द्वारा हुआ।
ट्रस्ट के महासचिव अभिषेक कुमार सिंह गौतम ने ट्रस्ट ने बताया कि हमारे ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य हैं कि जनपद में जितने भी दिव्यांगजन हैं उन लोगो को जो भी आवश्यकता होगी हम लोग मदद करेंगे। जैसे दिव्यांगजन को सरकारी सुविधा मुहैया करवाई जाएगी, शिक्षा के क्षेत्र में मदद किया जाऐगा। इसका साथ ही जो दिव्यांग जन खेलो में रूचि रखते उनको पैरालंपिक खेलों में प्रतिभाग करने के लिये प्रोत्साहन के साथ साथ प्रशिक्षित बही किया जाएगा। ऐसे होनहार दिव्यांगजन को सफलता प्राप्त करने में जो भी सहयोग करना होगा, ट्रस्ट करेंगी जिससे दिव्यांगजनों का उत्थान हो सके।
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार 'ढम्पू', सागर सिंह 'राहुल' , शिव जी यादव ग्राम प्रधान रामपुर महावल, रीना जयसवाल, सामर्थ्य दिव्यांग ट्रस्ट के संस्थापक जितेन्द्र कुमार वर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मी कुमार साहनी, महासचिव अभिषेक सिंह गौतम, जिला के सभी पदाधिकारी गण एवम् ब्लॉक अध्यक्ष गण तथा सैकड़ों दिव्यांगजन और लोग उपस्थित रहे ।