भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की विभिन्न इकाइयों में पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू :योगेंद्र कुमार मिश्र विश्वबंधु बनाये गये नए राष्ट्रीय महासचिव
बिहार झारखंड छत्तीसगढ़ पंजाब और हरियाणा तथा दिल्ली सहित तीन और प्रदेशों के प्रांतीय अध्यक्षों की घोषणा शीघ्र
प्रयागराज।।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की विभिन्न इकाइयों में पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रथम चरण में राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कुछ नए दायित्व दिए गए हैं और कुल नौ प्रदेशों के अध्यक्षों की शीघ्र ही घोषणा की जाएगी।
उपरोक्त जानकारी भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र , राष्ट्रीय मुख्य महासचिव मथुरा प्रसाद धुरिया एवं राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय के संयुक्त अनुमोदन के पश्चात राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पवनेश कुमार पवन ने देते हुए बताया कि संगठन के विस्तार के लिए कई महत्वपूर्ण पदों में परिवर्तन के साथ-साथ कुछ नए दायित्व प्रस्तावित किए गए हैं जिसमें योगेंद्र कुमार मिश्रा विश्वबंधु को राष्ट्रीय महासचिव का नया दायित्व दिया गया है ।
श्री विश्वबंधु पहले उत्तर प्रदेश इकाई के प्रांतीय प्रकाशन सचिव थे इनके कार्यों की समीक्षा के पश्चात इन्हें राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल करने का निर्णय लिया गया है। नई राष्ट्रीय कार्य समिति सहित विभिन्न प्रदेश इकाइयों के कुछ और पदाधिकारी बहुत जल्द ही घोषित कर दिए जाएंगे। राष्ट्रीय और प्रांतीय इकाइयों में केवल आजीवन सदस्य ही लिए जाते हैं ।महासंघ की सभी इकाइयों में सदस्यता अभियान जोरों पर चल रहा है।