Breaking News

महिला ब्लॉक प्रमुख की अगुवाई में नगरा ब्लॉक में बही विकास की धारा



संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा, बलिया।। क्षेत्र के 94 ग्राम पंचायतो में से अस्सी ग्राम पंचायतो में तमाम विकास कार्य आरम्भ कराकर क्षेत्र पंचायत नगरा ने इतिहास रच दिया है। इन विकास कार्यों में यात्री शेड, हाई मास्क लाइट, नाली खड़ंजा सहित अन्य विकास कार्य शामिल है। क्षेत्र पंचायत द्वारा गावो में शुरु कराए गए विकास कार्यों से ग्रामीण गदगद है।





          ब्लॉक प्रमुख अंजू देवी के अनुसार सरकार के सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास, के सूत्र को अपनाते हुए क्षेत्र पंचायत नगरा द्वारा बीडीसी सदस्यों के प्रस्ताव पर बिना भेदभाव के 80 ग्राम पंचायतो में विकास कार्य आरम्भ कराया गया है। यह क्षेत्र पंचायत नगरा के इतिहास में एक रिकार्ड है। वही पूर्व ब्लाक प्रमुख अनिल सिंह ने इस प्रतिनिधि को बताया कि देवढिया, सोनापाली, बरौली, बरवा रत्ती पट्टी, सिसवार, जमूआव, गोठाई सहित 16 ग्राम पंचायतों में यात्री शेड का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमे आठ का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है।डिहवा, मलप हरसेनपुर, गोठाई, नरही, तियरा हैदरपुर हाई मास्क लाइट हेतू फाउंडेशन का कार्य पूरा हो गया है, शीघ्र लाइट लगा दी जाएगी। खालिसपुर , अवराईकला, जूडनपुर, डंडारी, निगहुआ, मलप हरसेनपुर, सिकरिया सहित 65 स्थानों पर खड़ंजा नाली व इंटरलॉकिंग का  निर्माण कार्य आरम्भ हो चुका है।