नगरा पुलिस के हत्थे चढ़े चार वारंटी, भेजे गये जेल
संतोष कुमार द्विवेदी
नगरा, बलिया।। नगरा पुलिस ने रविवार को विभिन्न मामलो से जुड़े चार वारंटियो को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र ने बताया कि नगरा थाने के उप निरीक्षकगण राकेश सिंह, राम सकल यादव, रवि प्रकाश पांडेय व छुन्ना सिंह मय हमराह न्यायालय के निर्देश पर मारपीट आदि के आरोपी थाना क्षेत्र के ताड़ी बड़ा गांव निवासी नवीन सिंह उर्फ संजय सिंह, खाद्य पदार्थों में मिलावट के आरोपी इंदौली मलकौली गाँव निवासी जय शंकर राजभर, आबकारी एक्ट के आरोपी भगमलपुर निवासी रामलाल यादव उर्फ चुन्नी तथा विद्युत चोरी के आरोपी जूडनपुर निवासी विशाल वर्मा को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।