Breaking News

बेटियों के हाथों की सुंदरता बढ़ाने के लिये चूड़ी नहीं,कॉपी कलम पेंसिल दीजिये : स्मृति सिंह




रतसर बलिया।। पूर्वांचल में पहली बार परिषदीय विद्यालय इस्लामिया प्राथमिक (गोद लिए) में कन्या पूजन कर कन्या भोज का आयोजन अक्सा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी रतसर कला की सचिव दीप्ती सिंह और मुख्य अतिथि निवर्तमान ग्राम प्रधान रतसर कला स्मृति सिंह द्वारा किया गया।इस मौके पर पूर्व प्रधान स्मृति सिंह ने बताया कि हमारे देश में नारी के सम्मान की परम्परा सनातन से चली आ रही है। नवरात्र के अवसर पर कन्या पूजन एवं कन्या भोज के जरिए विश्व को संदेश दिया जाता है कि श्रृष्टि की सहायक नारी को सम्मान देकर ही कोई देश व समाज उन्नति कर सकता है।



सुश्री स्मृति सिंह ने आमजन से आग्रह किया कि अब समय बदल गया है,"बेटियों के हांथो की सुंदरता बढ़ाने के लिए उन्हें चूड़ी नहीं,बल्कि कलम ,कॉपी ,किताब दें ताकि वो अपना हाथ नहीं अपना भविष्य संवार सके।कार्यक्रम की शुरुआत में ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित  कर हलुआ और फल का भोग लगाकर हुआ।समस्त देवी स्वरूपा छात्राएं उपस्थित  रहीं।देवी स्वरूपा कन्याओं  का सम्मानपूर्वक स्मृति द्वारा चरण पखारा गया। महावर ,तिलक,फूल, अक्षत एवं श्रृंगार के पश्चात हलुआ और फल खिलाकर दक्षिणा के साथ चुनरी,कापी, पेन, पेन्सिल बाक्स, खिलौने,बिस्कुट व फल भी दिया गया।सभी देवी स्वरूपा कन्याओं के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य जय प्रकाश सिंह,लोकेश्वर पांडेय,स्वेता,शैलेश उपस्थित रहे।